चित्रकूट जलप्रपात(Chitrakoot waterfall) – The best waterfall of india

बस्तर जो की छत्तीसगढ़ राज्य के दक्षिण में स्थित जिला है यहीं मौजूद है भारत का Niagara Falls यानी चित्रकूट जलप्रपात (Chitrakoot waterfall) , हर मौसम में इसकी सुंदरता देखी जा सकती है। बरसात में विशाल जल राशि की गर्जना यहाँ एक अलग ही रोमांचक माहौल पैदा कर देती है

निचे दी गयी गैलरी में हम सभी को Chitrakoot waterfall की सुंदरता पुरी तरह से नज़र आ रही है

जगदलपुर शहर बस्तर संभाग का मुख्यालय है जगदलपुर हवाई मार्ग , रेल मार्ग से जुड़ा है छत्तीसगढ़ का मुख्य हवाई अड्डा स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा रायपुर है जिसकी जगदलपुर हवाई अड्डे से दूरी लगभग 300 किलोमीटर है यह एयरपोर्ट दिल्ली, मुंबई ,भोपाल, इंदौर जैसे बड़े शहरों से जुड़ा है

जगदलपुर से Chitrakoot waterfall की 37 किलोमीटर की दूरी कार या मोटर-साईकल से 50 मिनट में तय की जा सकती है छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा सबसे चौड़ा और सबसे ज्यादा जल की मात्रा प्रवाहित करने वाला चित्रकूट इंद्रावती नदी पर स्थित है यहां 90 फीट ऊपर से जलधारा गिरती है

बारिश में रक्त लालिमा लिए दिखता है तो गर्मियों की चांदनी रात तथा दिन में में बिल्कुल सफेद दिखाई देता है इसका मुंह घोड़े के नाल की आकृति लिए दिखता है

Chitrakoot waterfall में देश विदेश से टूरिस्ट तो यहां आते ही है साथ ही पर्वतमाला के बीच बसा ये जलप्रपात एक प्रमुख पिकनिक स्पॉट भी है अलग-अलग मौसम में इस जलप्रपात से कम से कम तीन और अधिकतम साथ धाराएं गिरती है ऐसा कहा जाता है की चित्रकूट जलप्रपात (Chitrakoot waterfall) मौसम के साथ अपना रंग बदल लेता है इसका उदाहरण आप ऊपर दी गयी तस्वीरों में देख सकते हैं।

बोटिंग की सुविधा

Chitrakoot waterfall की दूसरी ओर निचे जाने का रास्ता सीढ़ियों द्वारा बनाया गया है , यहाँ निचे जाने के बाद आप सभी बोटिंग का लुत्फ़ उठा सकते है।

यहाँ प्रति व्यक्ति लगभग 50 रूपये का चार्ज लगता है और आप अपने साथियो , परिवार के सदस्यों के साथ इसका पूरी तरह मज़ा ले सकते है और इस झरने को और भी करीब से देख सकते हैं यहाँ मौजूद लोगो की व्यवस्था भी पूरी तरह सुविधाओं से लैस है इनके पास लाइफ जैकेट Etc अवैलेबले हैं।

तो यहाँ आईये और अपने वेकेशन को यादगार बनाइये।

यहाँ और भी कई घूमने की जगह है जैसे की इसके दूसरी और एक बहुत ही सुन्दर गार्डन बनाया गया है , हम अगली पोस्ट में उसे कवर करेंगे।

जगदलपुर के चित्रकूट जलप्रपात (Chitrakoot waterfall) बोटिंग के अलावा भी करने के लिए कई चीजें हैं, यहां कुछ दिलचस्प गतिविधियां दी गई हैं जिनका आप यहां आनंद ले सकते हैं:

Swimming : यदि पानी का स्तर इतना अधिक नहीं है तो आप Chitrakoot waterfall द्वारा बने कुंड में डुबकी लगा सकते हैं। हालाँकि, मानसून के मौसम में पूल में डुबकी लगाने से आपको बचना चाहिए।

Photography : सीढ़ी के नीचे से झरना आश्चर्यजनक दिखता है। इसलिए, यदि आप शटरबग हैं, तो चित्रकोट झरने की कुछ सबसे अद्भुत तस्वीरें खींचने के लिए सीढ़ियों से नीचे चढ़ें। यदि आप बरसात के दिन वहां हैं, तो आप इंद्रधनुष देखने के लिए भाग्यशाली हो सकते है।

Picnic : यदि आप अपने प्रियजनों या दोस्तों के साथ एक दिन की योजना बना रहे हैं, तो Chitrakoot waterfall एक अद्भुत विकल्प है। आप यहां आसपास की सुंदरता का आनंद लेते हुए पिकनिक का आनंद ले सकते हैं। झरने के आसपास का क्षेत्र घनी वनस्पति से ढका हुआ है, इसलिए आप कुछ खूबसूरत पक्षियों को भी देख सकते हैं।

Mahadev Temple : झरने के left किनारे पर भगवान शिव को समर्पित एक छोटा भव्य मंदिर और कुछ प्राकृतिक रूप से बनी गुफाएँ हैं जिन्हें पार्वती गुफाओं के नाम से जाना जाता है। झरने के नीचे आप कई छोटे-छोटे शिवलिंग भी देख सकते हैं।

Chitrakoot waterfall के आस पास कुछ दायरे में भी कई अच्छी जगह है जहा आप जगदलपुर visit करने के बाद जा सकते है

Places to visit :

Places Distance from Chitrakoot waterfall( k.m. )
NARAYANPAL VISHNU MANDIR8 KM
MENDRI GHUMAR11 KM
TAMDAGHUMAR WATERFALL17 KM
BIJAKASA WATERFALL19 KM
TIRTHA WATERFALL12 KM

Chitrakootwaterfall.online के बारे में अपना कीमती फीडबैक जरूर दें।

2 thoughts on “चित्रकूट जलप्रपात(Chitrakoot waterfall) – The best waterfall of india”

Leave a Comment